मल्टीस्टारर फिल्में वर्ष 2019 में मचायेंगी धूम

By: Jan 2nd, 2019 1:45 pm

मल्टीस्टारर फिल्में वर्ष 2019 में मचायेंगी धूम

वर्ष 2018 में जहां बॉलीवुड में कई फिल्मों ने सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित किये वही इस वर्ष भी कई मल्टीस्टारर फिल्में प्रदर्शित होने वाली हैं जो टिकट खिड़की पर नये कीर्तिमान स्थापित करने का दम रखती है।वर्ष 2018 में प्रदर्शित होने वाली प्रमुख फिल्मों में मणिकर्णिका, सुपर 30, एक लड़की को देखा तो एसा लगा, गली ब्वॉय, टोटल धमाल, बदला, रोमियो अकबर वालटर, दे दे प्यार दे ,केसरी ,कलंक, स्टेडेंट ऑफ द इयर 2,भारत, गुड न्यूज , बाटला हाउस,मिशन मंगल,हाउसफुल 4,पानीपत, किक 2, तानाजी द अनसंग वारियर, तख्त और ब्रहमास्त्र जैसी फिल्में शामिल हैं। इन सबके साथ हीं इस वर्ष जिन फिल्मों पर दर्शकों के साथ ट्रेड पंडितों की नजर रहेंगी उनमें ठाकरे, सोनचिरैया, द जोया फैक्टर, जबरिया जोड़ी, इंडियाज मोस्ट वांटेड, कबीर सिंह, छिछोरे, मेड इन चाइना, मरजांवा और एबीसीडी 3 समेत कई फिल्में शामिल हैं। नौ जनवरी को रिचा चड्ढ़ा की फिल्म ‘कैबरे’ प्रदर्शित हो सकती है। पूजा भट्ट निर्मित इस फिल्म को कौस्तव नारायण नियोगी ने निर्देशित किया है। फिल्म में रिचा के साथ गुलशन देवैया और क्रिकेटर श्रीसंथ भी नजर आएंगे। कथित तौर पर फिल्म को हेलन के जीवन पर आधारित बताया जाता है। इसी दिन भूषण पटेल के निर्देशन में बनी हॉरर फिल्म अमावस भी प्रदर्शित हो सकती है। अमावस में सचिन जे जोशी ,नरगिस फाखरी और विवान भटेना की मुख्य भूमिका है।ग्यारह जनवरी को गोविंदा की फिल्म ‘रंगीला राजा’ प्रदर्शित हो सकती है। पहलाज निहलानी निर्मित और सिकंदर भारती निर्देशित रंगीला राजा में गोविंदा ने दोहरी भूमिका निभायी है। फिल्म में गोविन्दा के अलावा मिशिका चौरसिया, शक्ति कपूर और प्रेम चोपड़ा की भी अहम भूमिका है। इसी दिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आधारित फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ प्रदर्शित हो सकती है। यह फिल्म मनमोहन सिंह को लेकर लिखी गई संजय बारू की किताब पर आधारित है। द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर को विजय रत्नाकर गुट्टे ने निर्देशित किया है। फिल्म में अनुपम खेर ,मनमोहन सिंह के किरदार में नजर आयेंगे। अक्षय खन्ना की भी फिल्म में अहम भूमिका है।प्रकाश झा निर्मित और सौरभ श्रीवास्तव निर्देशित ‘फ्राड सइयां’ 18 जनवरी को प्रदर्शित हो सकती है।‘फ्राड सइयां में अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला और सारा लारेन मुख्य भूमिका में है। फिल्म में अरशद वारसी ने भोला प्रसाद त्रिपाठी नाम के शख्स का रोल अदा किया है। जैसा कि फिल्म के नाम फ्राड सइयां से ही स्पष्ट है कि फिल्म में एक धोखेबाज पति की कहानी को दिखाया गया है। बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रौशन की आने वाली फिल्म ‘सुपर 30’, 25 जनवरी को रिलीज हो सकती है। यह फिल्म गणितज्ञ-प्रोफेसर और सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार की बायोपिक है। ऋतिक फिल्म में आनंद कुमार का किरदार निभाते नजर आयेंगे। सुपर 30 एक प्रसिद्ध संस्थान है जिसे आनंद कुमार खुद चलाते हैं जिसमें गरीब बच्चों को आईआईटी-जेईई जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है। शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाला साहेब ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म ठाकरे 23 जनवरी को प्रदर्शित होगी। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बाला साहब ठाकरे का किरदार निभाया है। फिल्म में उनके साथ अमृता राव की भी अहम भूमिका होगी। इस फिल्म की स्क्रिप्ट शिवसेना सांसद संजय राउत ने लिखी है। बालासाहेब ठाकरे ने अपना सफर बतौर कार्टूनिस्ट शुरू किया जहां अंग्रेजी अखबारों में उनके बनाए कार्टून बेहद चर्चित हुए थे। ‘ठाकरे’ फिल्म मराठी और हिंदी में बनी है। इस फिल्म को और भी खास बनाने के लिए फिल्म में बाला साहेब ठाकरे की निजी जीवन से जुड़ी कई चीजों को भी दिखाया जाएगा। फिल्म 23 जनवरी को बाला साहेब के जन्मदिवस के मौके पर रिलीज होगी।गणतंत्र दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को सौमिक सेन के निर्देशन में बनी फिल्म चीट इंडिया प्रदर्शित होगी। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। बताया जाता है कि चीट इंडिया, कोई ठगी वाली फिल्म नहीं बल्कि भारत की शैक्षणिक व्यवस्था की कमियों को उजागर करती कहानी है और इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे शिक्षा एक समानांतर भ्रष्ट और लालची व्यवस्था बन गई है। इस फिल्म में इमरान हाशमी की मुख्य भूमिका है।पच्चीस जनवरी को इस वर्ष की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ प्रदर्शित होगी। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर बनी इस फिल्म में कंगना रनौत ने मुख्य भूमिका निभायी है। कंगना ने मुख्य भूमिका निभाने के अलावा निर्देशन का भी काम किया है। फिल्म में कंगना जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी। फिल्म में कई बड़े स्टार काम कर रहे हैं। इनमें डैनी, अंकिता लोखंडे, सुरेश ओबेराय, कुलभूषण खरबंदा नजर आ रहे हैं।एक फरवरी को शैली चोपड़ा धर निर्देशित एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा प्रदर्शित होगी। एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में सोनम कपूर और अनिल कपूर पहली बार साथ नजर आयेंगे। फिल्म में जूही चावला और राजकुमार राव की भी अहम भूमिकायें है। फिल्म की कहानी समलैंगिक संबंध पर आधारित है।सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘सोन चिरैया’ आठ फरवरी को प्रदर्शित होगी। फिल्म चंबल के बीहड़ों पर आधारित है। सुशांत फिल्म में डाकू का ही किरदार निभा रहे हैं। ‘सोन चिरैया’ को ‘इश्किया’, ‘डेड़ इश्किया’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्में बनाने वाले अभिषेक चौबे निर्देशित कर रहे हैं। चौदह फरवरी को रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी वाली फिल्म ‘गली बॉय’ प्रदर्शित हो सकती है। जोया अख्तर के निर्देशित इस फिल्म की कहानी मुंबई की सड़कों के रैपर्स की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में रणवीर रैपर की भूमिका में दिखेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App