मिनर्वा ने शहीद स्मारक को दिया 15 क्विंटल सरिया

By: Jan 23rd, 2019 12:05 am

मारवीं—शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए एक ईंट शहीदों के नाम अभियान के महायज्ञ में मिनर्वा स्कूल प्रबंधन ने आहुति अर्पित की है। एसडीएम शशि पाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित एक समारोह में स्कूल प्रबंधन व बच्चों ने शहीद स्मारक के लिए 15 क्विंटल सरिया भेंट किया। जबकि स्कूल के छात्र उत्कर्ष शर्मा ने अपनी गुल्लक में जमा की गई राशि शहीद स्मारक के लिए दान की। एसडीएम शशी पाल शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए अपनी पॉकेट मनी से पैसे बचाकर इस अभियान में जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज हम उन वीर जवानों की शहादत से ही खुशहाल जीवन जी रहे हैं। उनकी शहादत को कोई भी व्यक्ति नहीं भूल सकता। उन्होंने बताया कि यह सुखद आश्चर्य की बात है कि शहीद स्मारक के निर्माण के लिए सभी लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, जो स्वेच्छा से निर्माण सामग्री को उपसमितियों को सौंप रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिला में इस भव्य शहीद स्मारक का निर्माण किया जा रहा है जो न केवल देश पर कुर्बान होने वाले वीर शहीदों की शहादत का विराट स्मारक ही होगा बल्कि एक अति आकर्षक दर्शनीय स्थल का रूप भी धारण करेगा। स्कूल प्रिंसीपल परवेश चंदेल ने बताया कि स्कूल प्रबंधन, स्कूल स्टाफ  व बच्चों ने मिलकर इस अभियान ने योगदान दिया है। इसके लिए उन्होंने बच्चों सहित स्टाफ  का आभार व्यक्त किया। जिला संयोजक प्रेम सिंह ने बताया कि गौरव संहग्रालय में 146 वीर शहीदों की गाथाएं लिखी जाएंगी तथा उनके फोटोग्राफ  भी लगेंगे। उन्होंने बच्चों को परमवीर चक्र सूबेदार संजय कुमार व जनलर जोरावर सिंह के बारे में भी बताया। शहीद स्मारक के निर्माण के लिए इसके अलावा ओपी शर्मा, अमृति देवी, केएल धर्माणी, गोपाल शर्मा, लेख राम, उमा चंदेल व अन्य लोगों द्वारा सैटरिंग के लिए ठेकेदार को 23001 रुपए भेंट किए। कार्यक्रम में मिनर्वा स्कूल के प्रबंधक सुखदेव चंदेल, प्रधानाचार्य परवेश चंदेल, उपप्रधानाचार्य राकेश चंदेल, जिला सचिव अरूण महाजन व सलाहकार श्याम लाल, नगर परिषद अध्यक्ष गीता महाजन, पार्षद श्याम लाल, अमृता शर्मा, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक सोहन सिंह पटियाल व लेख राम सहित स्कूल स्टाफ  सदस्य विनय, मदन लाल, आरती चंदेल, अनु चंदेल व कल्पना सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App