राज्यसभा में आरक्षण संबंधित संविधान संशोधन विधेयक पेश, विपक्ष ने किया विरोध

By: Jan 9th, 2019 1:15 pm

राज्यसभा में आरक्षण संबंधित संविधान संशोधन विधेयक पेश, विपक्ष ने किया विरोध

केन्द्रीय सामाजिक अधिकारिता एवं कल्याण मंत्री थावरचंद गेहलोत ने आज राज्यसभा में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछडे लोगों के लिए आरक्षण से संबंधित 124 वां संविधान संशोधन विधेयक शोर शराबे के बीच पेश कर दिया लेकिन विपक्ष के विरोध और हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गयी। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की कनिमोझी ने विधेयक को प्रवर समिति के पास भेजने की मांग करते हुए प्रस्ताव रखा लेकिन उस पर चर्चा कराने के बजाय उप सभापति हरिवंश ने संविधान संशोधन विधेयक पर चर्चा शुरू करा दी। इससे कांग्रेस , राष्ट्रीय जनता दल और वामदलों के सदस्य उत्तेजित हो गये और कई सदस्यों ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए जबरदस्त हंगामा शुरू कर दिया । ये सदस्य नारेबाजी करते हुए अासन के निकट पहुंच गये। स्थिति को बिगड़ता देख श्री हरिवंश ने 12 बजकर 35 मिनट पर सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App