लाहुल में मोबाइल सेवा ठप

By: Jan 11th, 2019 12:05 am

 केलांग—लाहुल-स्पीति कांग्रेस कमेटी ने लाहुल में बीते तीन दिनों से मोबाइल सेवाएं ठप होने पर नाराजगी जाहिर की है। केलांग में पत्रकार वार्ता में पार्टी प्रवक्ता अनिल सहगल ने कहा कि बीएसएनएल की ओर से पूरा सिग्नल होने के बावजूद तीन दिनों से इसकि सुविधा नहीं मिलने से लोगों में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस समस्या को लेकर गुरुवार को एसडीएम अमर नेगी से मुलाकात कर उन्हें हालात से अवगत करवाया। अनिल सहगल ने अव्यवस्था के लिए बीएसएनएल और सरकार व मंत्री को आड़े हाथों लिया। उन्होंने जिला प्रशासन के माधयम से बीएसएनएल के अधिकारियों और सरकार को चेतावनी दी कि यदि जल्द  जिला में दूरसंचार सेवाएं ठीक नहीं की गईं, तो कांग्रेस कमेटी  विरोध प्रकट करने के लिए सड़कों पर उतरेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लाहुल के हालत खाफी खराब चल रहे हैं। यहां बर्फबारी के कारण जहां लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, वहीं दूरसंचार व्यवस्था के भी ठप पड़ जाने से दिक्कतें और बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि लाहुल में एक दर्जन से अधिक ऐसे गांव हैं, जिनका संपर्क जिला मुख्यालय से कट चुका है। ऐसे में टेलीफोन ही एक मात्र साधन था इन ग्रामीणों से संपर्क साधने का, लेकिन बीएसएनएल के ठप पड़ जाने से इन ग्रामीणांे से भी संपर्क साधना मुश्किल हो गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App