लैहड़ी में गिरी आसमानी बिजली धमाके के साथ भैंस की मौत

By: Jan 23rd, 2019 12:10 am

भराड़ी—घुमारवीं के लैहड़ी-सरेल गांव में सोमवार रात को आसमान से आपदा बरपी है। सोमवार रात को लगभग 12 बजे जगजीत सिंह (जगरनाथ) की गोशाला पर आसमानी बिजली गिर गई। इससे पशुशाला में बंधी दुधारू भैंस की झुलस कर मौत हो गई। भैंस की कीमत लगभग 60-70 हजार रुपए बताई जा रही है, जबकि आसमानी बिजली गिरने से पशुशाला के आसपास के घरों की वायरिंग तथा बिजली के उपकरण भी जल गए। इससे गांव में आसमानी बिजली गिरने से लाखों का नुकसान हुआ है। विधायक राजेंद्र गर्ग ने लैहड़ी-सरेल पहुंचकर पीडि़त परिवार  को सांत्वना दी तथा सरकार की ओर से हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया। एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा तथा हलका पटवारी ने घटनास्थल पर जाकर मौके का जायजा लिया। पंचायत के उपप्रधान सुरेंद्र कुमार व विपिन ठाकुर ने बताया कि आसमानी बिजली गिरने पर पंचायत प्रतिनिधि सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे, वहीं आसमानी बिजली गिरने की सूचना पाकर एसडीएम घुमारवीं ने घटनास्थल का जायजा लिया। हल्का पटवारी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान की रिपोर्ट तैयार की। जबकि पुलिस तथा पशु चिकित्सक भी मौके पर पहुंचे थे। उधर, पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों ने पीडि़त परिवारों को उचित मुआवजा देकर राहत देने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App