संसद में अनुराग ठाकुर के सवाल पर मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का आश्वासन

By: Jan 1st, 2019 12:02 am

 शिमला, धर्मशाला —लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार को हिमाचल प्रदेश की सेंट्रल यूनिवर्सिटी का मुद्दा गूंजा। सांसद एवं चीफ व्हिप अनुराग ठाकुर द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जल्द ही सीयू का शिलान्यास करने का भरोसा दिया है। भाजपा मुख्यालय से इस संदर्भ में प्रेस बयान भी जारी किया गया। संसद की कार्रवार्र के दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में छात्रों को गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए वर्ष 2009 में जब हिमाचल में भाजपा की सरकार थी, तो उस दौरान केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने हिमाचल में केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए 70 प्रतिशत कैंपस देहरा और 30 प्रतिशत धर्मशाला कैंपस की मंजूरी दी थी। देहरा में सीयू के लिए नौ हजार कनाल जमीन के साथ इसकी एनओसी भी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि सभी औपचारिकतायएं भी पूरी कर ली गई हैं। हालांकि पिछली कांग्रेस  सरकार ने सीयू  की स्थापना को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए। सांसद अनुराग ठाकुर के सवाल पर जवाब देते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जिस समय देहरा और धर्मशाला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दोनों परिसरों को स्थापित करने का निर्णय लिया गया, उस समय वह ही पर्यावरण मंत्री थे। अगस्त, 2015 को 81.79 हेक्टेयर वन भूमि देहरा में 70 प्रतिशत केंद्रीय विश्वविद्यालय की मुख्य कैंपस स्थापना के लिए उन्होंने ही प्रस्तावना को विधिवत मंजूरी दे दी थी। धर्मशाला और देहरा दोनों के शिलान्यास की तैयारी है। प्रक्रिया अंतिम चरण में है और जल्द ही दोनों जगह शिलान्यास कर दिया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App