सेंसेक्स ने बढ़त के साथ की शुरुआत, 186 अंक चढ़ा

By: Jan 1st, 2019 4:45 pm

मुंबई 01 जनवरी लगभग पूरे दिन गिरावट में रहने के बाद आखिरी घंटे में दूरसंचार, बैंकिंग और आईटी कंपनियों में तेज लिवाली से घरेलू शेयर बाजार ने वर्ष 2019 का आगाज करीब आधा फीसदी की बढ़त में किया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 186.24 अंक यानी 0.52 प्रतिशत चढ़कर 36,254.57 अंक पर पहुँच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47.55 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की बढ़त में 10,910.10 अंक पर पहुँच गया। यह दोनों का 20 दिसंबर के बाद का उच्चतम स्तर है।
सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल ने सबसे ज्यादा पौने तीन प्रतिशत का मुनाफा कमाया। एचडीएफसी के शेयर दो फीसदी चढ़े। येस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में भी एक से 1.38 प्रतिशत तक की तेजी रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे ज्यादा पौन चार प्रतिशत टूटे। सेंसेक्स 93.47 अंक की बढ़त के साथ 36,161.80 अंक पर खुला, लेकिन कुछ ही मिनटों में लाल निशान में लुढ़क गया। लगभग पूरे दिन यह लाल निशान में रहा। इस दौरान एक समय यह 35,888.62 अंक के दिवस के निचले स्तर तक भी उतरा। हालाँकि, आखिरी घंटे में बाजार में तेजी लौट आयी और 36,284.04 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर से होता हुआ सेंसेक्स सोमवार के मुकाबले 186.24 अंक ऊपर 36,254.57 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों के शेयरों में लिवाली और शेष 10 में बिकवाली का जोर रहा। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App