सोना 150 रुपये महंगा ;चांदी 410 रुपये चमकी

By: Jan 7th, 2019 1:47 pm

 अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में रही जबरदस्त तेजी के बीच आभूषण निर्माताओं की मांग निकलने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 150 रुपये महंगा होकर 32,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी आने से चाँदी भी 410 रुपये उछलकर 40,010 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।विदेशी बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 6.42 डॉलर की तेजी के साथ 1,291.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अमेरिका का मार्च सोना वायदा भी 5.90 डॉलर की बढ़त के साथ 1,291.7 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।इस बीच चाँदी हाजिर भी 0.08 डॉलर की तेजी के साथ 15.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी।बाजार विश्लेषकों के मुताबिक दुनिया भर की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के लुढ़कने से अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में पीली धातु में तेजी रही। अमेरिका फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल के बयान से भी सोने की चमक बढ़ी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App