आंगनबाड़ी कर्मियों की नारेबाजी

By: Feb 27th, 2019 12:01 am

मानदेय न बढ़ाने पर गुरुग्राम में हरियाणा सरकार के खिलाफ रोष, आज भी प्रदर्शन

गुरुग्राम –आंगनबाड़ी वर्कर्ज एंड हेल्पर्स यूनियन, हरियाणा की सदस्यों ने अपनी मांगों पर केंद्र व राज्य सरकारों की बेरुखी के खिलाफ काला दिन मनाया, काली चुन्नी ओढ़कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर उन्होंने नारेबाजी भी की। आठ फरवरी से आंदोलनरत आंगनबाड़ी कर्मियों ने पहले ही अपनी हड़ताल बुधवार, 27 फरवरी तक बढ़ाने का फैसला घोषित किया हुआ है, जिसका अर्थ है कि प्रदेश भर के आंगनबाड़ी केंद्र बंद ही रहेंगे। गुरुग्राम में सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी कर्मियों ने लघु सचिवालय पर धरना दिया, जिस दौरान सबने काली चुन्नी ओढ़ रखी थी। मंगलवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर हजारों आंगनबाड़ी कर्मियों ने प्रदर्शन किया था व पीएम के सचिव को अपनी मांगों का ज्ञापन दिया था तथा मांग मुद्दों पर बात की गई थी। यूनियनों का आरोप है कि केंद्र व राज्य सरकार की हठधर्मिता व वादाखिलाफी के चलते पिछले साल हुए फैसले भी लागू नहीं किया जा रहे हैं। सीआईटीयू के जिला कोषाध्यक्ष एसएल प्रजापति ने बताया कि सरकार ने कहा था कि वर्कर्ज को मजदूर की कैटेगरी में डालेंगे, हेल्पर्स को भी पदनाम बदलकर अकुशल मजदूर मानेंगे तथा अतिरिक्त मानदेय देंगे और 50 प्रतिशत प्रमोशन केवल सीनियोरिटी के आधार पर होगा, मगर अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हड़ताल 27 फरवरी तक जारी रहेगी और उसके बाद भी सरकार ने मांगें नहीं मानीं तो हड़ताल को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।  उन्होंने आरोप लगाया कि कहा कि राज्य सरकार को न तो 51000 वर्कर्स व हेल्पर्स के परिवारों की चिंता है, न बच्चों की और न ही गर्भवती व दूध पिलाने वाली माताओं की। उन्होंने कहा कि कर्मी कोई नई मांग नहीं कर रही हैं। सीएम को इस बारे जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम ने 11 सितंबर को वर्कर्ज के मानदेय में 1500 रुपए व हेल्पर्स के लिए 750 रुपए की बढ़ोतरी की घोषणा की थी और छह महीने गुजरने को हैं, पर वृद्धि लागू नहीं की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App