एचयूएल ने महिलाओं के लिये बनायी वॉटरप्रूफ साड़ी

By: Feb 13th, 2019 2:47 pm

एचयूएल ने महिलाओं के लिये बनायी वॉटरप्रूफ साड़ी

बहुराष्ट्रीय कंपनी हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने कुंभ के दौरान संगम पर स्नान करने आ रही महिलाओं के लिये एक विशेष वॉटरप्रूफ साड़ी बनायी है। यह साड़ी नहाने पर गीली नहीं होती है और इस वजह से शरीर पर चिपकती नहीं है।कंपनी के अनुसार उसने महिला श्रद्धालुओं की गरिमा बनाये रखने के लिये यह साड़ी बनायी है। कंपनी इसे ‘हमाम में ना हो कोई नारी पानी पानी’ स्लोगन के साथ बेच रही है। हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने इससे पहले कुंभ में घाटों पर महिलाओं के लिये कपड़े बदलने के कमरे प्रायोजित किये थे। साड़ी को ‘हमाम’ का नाम दिया गया है और इसका रंग चटक पीला रखा गया है। इसे स्नान पर्वों के दौरान महिला श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराया जायेगा।जलरोधी साड़ी के बारे में यूनिलीवर के जनरल मैनेजर स्किन क्लीनिंग हरमन ढिल्लन ने आज बताया कि यह साड़ी महिलाओं के दैनिक जीवन में भी सकारात्मक बदलाव लाता है और उन्हें सम्मान देने का कंपनी का यह छोटा सा प्रयास है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App