औट में दरकी पहाड़ी, एनएच नौ घंटे बंद  

By: Feb 14th, 2019 12:15 am

बनाला  के पास हुए भू-स्खलन की जद में आया ग्रामीण जख्मी

औट – चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर लैंड स्लाइडिंग की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। बुधवार सुबह करीब 6 बजे एक बार फिर औट के पास पहाड़ी दरक गई,  जिससे चंडीगढ़-मनाली एनएच करीब नौ घंटे तक  बंद रहा। घटना में फारेलेन निर्माण में जुटी एक एग्जावेटर मशीन दब गई है, जबकि इसके बाद इसी जगह पर कुछ घंटे बाद एक व्यक्ति पहाड़ी से छोटे पत्थर गिरने के कारण घायल भी हो गया। पत्थर युवक के सिर पर आ लगा और वह लहूलुहान हो गया। जिसके बाद प्राथमिक उपचार दिया गया। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।  वहीं, इस कारण बनाला से दोनों तरफ से पांच किलोमीटर से अधिक लंबा जाम लगा रहा और पर्यटकों के सैकड़ों वाहन फंसे रहे। हालाकि मंडी से छोटे वाहनों को कटौला होकर बजौरा भेजा गया। जानकारी के अनुसार औट के शनि मंदिर के पास सुबह ही अचानक पहाड़ी दरकने से कई चट्टानें सड़क पर आ गईं, जिससे एनएच पूरी तरह बंद हो गया। हालांकि सूचना मिलने पर यहां जेसीबी तैनात कर दी थी। इसके बाद एफकॉन कंपनी की सहायता से करीब नौ घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद शाम करीब साढ़े तीन बजे हाई-वे पर गिरे सारे मलबे को हटाने में सफलता मिली। हाई-वे को दोनों तरफ से यातायात के लिए बहाल कर दिया गया। दिल्ली, चंडीगढ़ से कुल्लू मनाली जा रही कई बसें व गाडि़यां   ट्रैफि क जाम में दिन भर फंसी रही। तहसीलदार औट रमेश राणा ने बताया कि  फोरलेन निर्माण में जुटी कंपनी के सहयोग से हाई-वे पर गिरे मलबे को साढ़े तीन बजे  पूरी तरह से हटा दिया गया और यातायात पूरी तरह से बहाल कर दिया गया।  फिलहाल कटिंग का काम रोक दिया गया है।

बंद किया कटिंग का काम

बनाला में बार-बार इस जगह पर पहाड़़ी गिरने से बडे़ हादसे का खतरा बना हुआ है। इससे पहले भी कई बार हादसा हो चुका है। वहीं, अब इस हादसे के बाद यहां पर कटिंग का कार्य रोक दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App