औट में लैंड स्लाइडिंग में दबी मशीन, आपरेटर-हेल्पर बाल-बाल बचे।

By: Feb 13th, 2019 2:31 pm

चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग औट के समीप सुबह करीब 6 बजे लैंड स्लाइङ्क्षडग होने से अवरुद्ध हो गया है। फोरलेन निर्माण के लिए हो रही रोड कटिंग के  दौरान सुबह करीब 6 बजे लैंड स्लाइङ्क्षडग होने से मौके पर कार्य कर रही एक्सावेटर मशीन चट्टानों की चपेट में आ गई । गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नही हुआ । मशीन ऑपरेटर तथा हेल्पर किसी तरह जान बचा कर भाग निकले।  चट्टानें गिरने से एन एच पर दोनों तरफ सैंकड़ो यात्री फसें रहे। बहरहाल  प्रशासन द्वारा कुल्लू मनाली जाने वाले यात्रियों को बाया मंडी-कटौला-बजौरा से भेजा जा रहा है। तहसीलदार औट रमेश राणा ने बताया कि  रोड बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। गौरतलब है कि नेरचौक मनाली फोरलेन कार्य इन दिनों प्रगति पर है। बड़े बड़े पहाड़ों को काट कर फोरलेन निर्माण किया जा रहा है जिससे लैंड स्लाइड का खतरा बना हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App