चंबा में हैंड ग्रेनेड से हड़कंप

By: Feb 27th, 2019 12:20 am

राजनगर के टप्पर में चमेरा जलाशय के पास मिला हथगोला

राजनगर —जिला चंबा की ग्राम पंचायत राजनगर के टप्पर गांव में चमेरा जलाशय के पास हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत हैंड ग्रेनेड मिलने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की नाजुकता को भांपते हुए तुरंत मौके पर पहुंचकर हैंड  ग्रेनेड को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर राजनगर में कुछ बच्चे जलाशय के पास खेलते हुए पहुंचे तो उनकी नजर अचानक वहां पड़ी एक वस्तु पर गई। संदेह होने पर उन्होंने तुरंत इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। उनके परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पाया कि वहां एक जिंदा ग्रेनेड पड़ा था। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा के अगवाई में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और ग्रेनेड को अपने कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि वर्ष 2012 में जिला चंबा से प्रस्थान करने के दौरान आईटीबीपी का ग्रेनेड से भरा एक डिब्बा खो हो गया था। तलाश करने पर कुछेक ग्रेनेड बरामद कर लिए गए थे, जबकि शेष बरामद नहीं हुए थे। जिसकी बाकायदा पुलिस में एफआईआर भी दर्ज की गई थी। मंगलवार को बरामद हुआ ग्रेनेड काफी पुराना है। ऐसे में क्यास लगाए जा रहे हैं कि यह ग्रेनेड उन्हीं खोए हुए ग्रेनेडों में से ही एक है।उधर, पुलिस अधीक्षक डा. मोनिका भुटुंगरू ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस को मौके पर भेजा गया था। ग्रेनेड चलने की अवस्था में नहीं है और काफी साल पुराना है। लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App