ड्राइवरों को डरा रहे बरसात के ल्हासे

By: Feb 2nd, 2019 12:05 am

शाहतलाई—शाहतलाई-घुमारवीं मुख्य सड़क पर कई जगहों पर बरसात के मौसम में गिरे ल्हासे हादसों को न्योता दे रहे हैं। इसके कारण वाहन चालकों सहित राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात रहे कि बरसात मौसम शाहतलाई-घुमारवीं सड़क पर कई स्थानों पर पहाडि़यों से मिट्टी-मलबा सिरककर आ गया था, लेकिन संबंधित विभाग ने वाहनों की आवाजाही के लिए मिट्टी-मलबा तो हटाकर सड़कों की बहाली तो कर दी थी, परंतु अभी भी कई तीखें मोड़ों व अन्य कई स्थानों पर मिट्टी-मलबा नहीं हटाया गया है। इसके कारण वाहन चालकों को सड़क के किनारे गिरे ल्हासे परेशानियों से कम नहीं हंै और कई हादसों को न्योता दे रहे हैं। ज्ञात रहे कि इस मुख्य सड़क पर सैकड़ों रूट मुख्यालय को शाहतलाई से जोड़ रहे हैं, जबकि बरमाणा और अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्टरी के लिए भी सैकड़ों गाडि़यां इस मुख्य सड़क से अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंचती हंै। छह महीने बीत जाने के बाद भी पीडब्ल्यूडी ने कई जगहों पर पड़े ल्हासे उठाने की जहमत नहीं उठाई है, जिस कारण वाहन चालकों व आम जनता में विभाग के प्रति रोष पनप रहा है। वहीं, तलाई-सेऊ  सड़क  पर भी ल्हासे गिरे होने से वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी सुखदेव, रामपाल, अशोक कुमार, राकेश कुमार, जयपाल व यशपाल सहित अन्य ने बताया कि कई सड़क पर गिरे ल्हासों को उठाने के लिए कई बार लोक निर्माण विभाग को अवगत करवा चुके हंै, लेकिन अभी तक विभाग ने कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई है। उन्होंने विभाग से मांग की है कि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान किया जाए, ताकि वाहन चालकों व राहगीरों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App