दस साल बाद मिली पालमपुर बाईपास थ्रूब्रिज की सौगात।

By: Feb 27th, 2019 2:16 pm

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पालमपुर बाईपास थ्रूब्रिज का ऑनलाइन लोकार्पण किया। उनके निर्देश पर बैजनाथ के विधायक मुलखराज प्रेमी ने औपचारिकता निभाई। करीब सात करोड़ की लागत से बनाए गए पुल पर से अब वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। पालमपुर थाना के पास से शीतला माता मंदिर क्षेत्र तक बने इस पुल के शुरु होने से अब बैजनाथ की ओर से आने वाले वाहनों को पालमपुर बाजार से नहीं गुजरना होगा, जिससे पालमपुर बाजार में वाहनों का दबाव कुछ कम होगा। 144 मीटर लंबे पुल इस पुल का निर्माण करीब दस साल पूर्व शुरु किया गया था और विभिन्न कारणों से काम लटकता रहा। पुल के उद्घाटन को लेकर कई संभावित तारीखें दी गई, लेकिन इसे अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लाइव स्ट्रीमिंग से जनता को समर्पित किया है।
पालमपुर से जयदीप रिहान

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App