दिव्यांगों को घर-द्वार पर सेवाएं दें

By: Feb 5th, 2019 12:04 am

राजेंद्र पंडित, बनेहड़, अंब

जहां सरकार पूरी तरह दूसरों पर निर्भर दिव्यांगता से जूझ रहे लोगों को बेहतर सेवाएं देने के लिए कृतसंकल्प है, लेकिन धरातल पर इस वर्ग से जुड़ी कुछ दिक्कतें आज भी खासी परेशानी का कारण बनती नजर आ रही हैं। ऐसे कई लोगों को घर-द्वार पर मासिक, त्रैमासिक या छमाही आधार पर स्वास्थ्य जांच सुविधा की कोई विशेष सेवा देने पर विचार नहीं हो पाया है। पूर्णतया परिवारजनों पर निर्भर इस वर्ग को चाहे मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के लिए मेडिकल  बोर्ड तक पहुंचाना हो या दूसरी किसी सेवा में सुधार कराना हो, तो स्वयं आने को कहा जाता है, जो परिवार के लिए आसान नहीं होता। इसके चलते भी पात्र सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं। दूसरों पर निर्भर इस वर्ग को घर-द्वार पर सभी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार गंभीरता से विचार करके विभागों को दिशा-निर्देश जारी करे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App