नशा इंजेक्ट करते तीन युवकों का वीडियो वायरल

By: Feb 14th, 2019 12:03 am

पांवटा साहिब – नशा इंजेक्ट करते तीन युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह वीडियो पांवटा साहिब का बताया जा रहा है। पुलिस तुरंत हरकत में आ गई है। इस वीडियो में युवा इंजेक्शन नसों में लगाते साफ दिख रहे हैं। इस वीडियो में युवा एक-दूसरे को नशे का इंजेक्शन लगा रहे हैं। युवा बिना खौफ के एक-दूसरे की नसों में इंजेक्शन घोंप कर नसें तलाश करते दिख रहे हैं। मंगलवार शाम को वायरल हुए इस वीडियो में देखने वाली बात यह है कि इस साढ़े तीन मिनट के वीडियो में नशा करने वाले नशे से जुड़े एक व्यक्ति का नाम भी ले रहे हैं। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी सोमदत्त ने एसएचओ पांवटा को उस जगह की तलाश के आदेश दिए हैं जहां पर युवा इंजेक्शन से नशा ले रहे थे, वहीं युवकों की पहचान के लिए भी कहा गया है। यहां के एक पूर्व पार्षद ने युवकों की पहचान करते हुए इन्हें स्थानीय बताया है। पुलिस बताई गई जगह की तलाश कर रही है। साथ ही युवकों की पहचान के लिए भी पुलिस ने अपने सूत्र दौड़ा दिए हैं। सूत्र बता रहे हैं कि वीडियो में दिख रही जगह देईजी साहिबा मंदिर और सरस्वती विद्या मंदिर के बेहद नजदीक की हो सकती है, जहां पर खाली पड़ी वाटर स्कीम हुआ करती थी। अभी यह जगह युवाओं के लिए नशा करने की जगह बनकर रह गई है। डीएसपी पांवटा साहिब सोमदत्त ने बताया कि जगह और युवाओं की पहचान की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App