नाइजीरिया में भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हुई

By: Feb 14th, 2019 10:26 am

नाइजीरिया में भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हुई

नाइजीरिया के दक्षिणी राज्य में मंगलवार को एक चुनावी रैली के दौरान भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। अस्पताल के प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। पोर्ट हारकोर्ट टीचिंग हॉस्पिटल के एक प्रवक्ता केएम डेनियल-एलेबिगा ने बताया कि अस्पताल के आपातकालीन विभाग में मृतकों के आंकड़ों से संकेत मिला है कि कुल 15 शव लाए गए हैं जिनमें तीन पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं।उन्होंने कहा कि 12 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनका समय पर इलाज किया गया और उनमें से तीन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।भगदड़ तब मची जब सत्तारूढ़ ऑल प्रोग्रेसिव कांग्रेस (एपीसी) के समर्थकों ने राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी की पोर्ट हारकोर्ट रैली में भाग लेने के बाद वहां से निकलने की कोशिश की। इससे पहले पुलिस ने त्रासदी में चार मौतों की पुष्टि की थी। नाइजीरिया में शनिवार को देश के राष्ट्रपति और राष्ट्रीय असेंबली सदस्यों का चुनाव करने के लिए मतदान होगा और दो मार्च को राज्य के राज्यपालों और राज्य विधायकों के लिए चुनाव होगा।

नीरज

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App