निवेशकों को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं

By: Feb 27th, 2019 12:20 am

धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट आयोजित करने पर विचार

शिमला —मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार इस वर्ष जून माह के दौरान धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट आयोजित करने पर विचार कर रही है। इसके लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की सक्रिय सहभागिता एवं सहयोग की आवश्यकता है। सम्मेलन के दौरान पर्यटन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, शिक्षा एवं कौशल विकास, स्वास्थ्य एवं आयुष, विनिर्माण, फार्मास्यूटिकल, अधोसंरचना एवं लॉजीसिक्टस, ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा, एग्रो एवं खाद्य प्रसंस्करण जैसे उभरते क्षेत्रों पर विशेष बल दिया जाएगा। मुख्यमंत्री सोमवार देर रात सीआईआई हिमाचल प्रदेश राज्य वार्षिक सत्र 2018-19 तथा ‘ट्रॉस्लेटिंग ऐस्पीरेशन इन-टू रियलिटी’ पर सत्र के दौरान संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार इस इन्वेस्टर मीट के लिए सर्वांगीण सोच के साथ कार्य कर रही है, ताकि निवेशक अपनी इच्छा से किसी भी क्षेत्र में निवेश कर सकें। ग्लोबल इन्वेस्टर मीट प्रदेश में निवेश की अपार संभावना को प्रदर्शित करने में सहायक सिद्ध होगी। उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश को भारत के श्रेष्ठ निवेश गंतव्यों में से एक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में सुधार करने के अतिरिक्त सरकार उद्योगपतियों तथा सीआईआई जैसे संघों के सुझावों पर भी विचार करेगी। प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाएगी, ताकि परिवहन संघों की अनैतिक हड़तालों के कारण औद्योगिकरण पर प्रभाव न पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App