पंचकूला को आयुष एम्स की सौगात

By: Feb 1st, 2019 12:02 am

पंचकूला में सीएम खट्टर की घोषणा, गुरुग्राम की तर्ज पर होगा विकास

पंचकूला – पंचकूला के विकास में उस समय एक नया अध्याय जुड़ गया, जब मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सेक्टर-1 में 35.48 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनाए गए लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का लोकार्पण तथा सेक्टर-19 में 30 करोड़ 54 लाख रुपए की लागत से बनने वाले रेलवे उपरगामी पुल की आधारशिला रखी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पंचकूला में 35 एकड़ में शीघ्र की आयुष एम्स का शिलान्यास करने का और यहां पर मेडिसिटी व एजूसिटी के साथ साथ गुरुग्राम की तर्ज पर विकास करवाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री गुरुवार को यहां सेक्टर एक में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक निर्माण विभाग मंत्री राव नरवीर सिंह ने की। विधायक ज्ञानचंद गुप्ता भी इस मौके पर मौजूद थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि पंचकूला भले ही प्रदेश की राजधानी न हो, बल्कि अधिकांश विभागों के यहां मुख्यालय होने के कारण इसका अधिक महत्त्व है। इसके विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। पिछले चार सालों में यहां करीब दो हजार करोड़ के विकास कार्य घोषित किए हैं, जिन पर काम जारी है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सेक्टर-19 में 30 करोड़ 54 लाख रुपए की लागत से बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास भी किया जो पंद्रह महीने में तैयार होगा। यह सेक्टर 19 के लोगों की चिर लंबित मांग थी।

ऑनलाइन बुक होगा रेस्ट हाऊस

मंत्री राव नरबीर ने कहा कि मुख्यमंत्री के आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने अपने व्यस्त समय से हमारे लिये समय निकालाए उन्होंने 31 जनवरी को शुभ मानकर इस दिन उद्घाटन की बात मानी। हमारी सरकार ने आते ही सबसे पहले यहां रेस्ट हाउस बनाने को प्राथमिकता दी और आज रिकार्ड समय में यह बनकर तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि पानीपत, पलवलए घरोड़ा और रेवाड़ी के रेस्ट हाऊसों का भी आधुनिकरण किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App