पंडोह में सात वोल्वो बसों का कटा चालान

By: Feb 2nd, 2019 12:05 am

पंडोह—बिना टैक्स दिए हिमाचल में प्रवेश कर रही वोल्वो बसों पर परिवहन विभाग ने गुरुवार को शिकंजा कसा। गुरुवार सुबह क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कृष्ण चंद के नेतृत्व में अन्य अधिकारी और कर्मचारियों ने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे पर पंडोह के पास नाका लगाकर कार्रवाई की। यह नाका सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े 10 बजे तक लगाया गया था। बारिश के बीच विभाग की तरफ  से कार्रवाई जारी रखी गई। नाके के दौरान 16 वोल्वो बसों को चैकिंग के लिए रोका गया था। इसमें से सात बसें ऐसी पाई गईं, जिन्होंने टैक्स दिए बिना यहां प्रवेश किया था और सवारियां ले जा रहे थे। अधिकारियों ने मौके पर कार्रवाई करते हुए इनके चालान काटे और एक लाख 70 हजार का जुर्माना वसूल किया। एक वोल्वो चालक ने गाड़ी में खराबी का हवाला देकर मौके से खिसकना बेहतर समझा। यह बस पंडोह में ही एक होटल के पास खड़ी थी। विभाग ने फिलहाल इसे ब्लैकलिस्ट कर दिया है। बस के कागज दिखाने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। चालक विभाग के साथ संपर्क में है और गुरुवार शाम तक आने की बात कही थी। आरटीओ कृष्ण चंद ने बताया कि नियमों की अवहेलना कर रहे वोल्वो बस संचालकों के खिलाफ  कार्रवाई की गई है और जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान आरटीओ कोमल चंद और ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App