पहाड़ी दरकी, मकानों को खतरा

By: Feb 21st, 2019 12:04 am

झंडूता –ग्राम पंचायत बड़गांव के गांव री से बड़गांव बरठीं जाने वाली सड़क के साथ री गांव के पास पहाड़ी के दरकने से वहां के स्थानीय लोगों के घरों को गिरने का खतरा मंडरा रहा है। इस सड़क के किनारे जो पहाड़ी दरक रही है। उस पहाड़ी के ऊपर एक गांव बसा है जिनके घरों के ऊपर एक बहुत बड़ा खतरा मंडरा रहा है इन घरों के लोग जब बारिश शुरू होती है तो रात रात भर नहीं सोते। ज्ञात रहे कि इस सड़क के नीचे सीर खड्ड बहती है जहां इन लोगों के घर हैं वहां जब भी बारिश होती है तो इस खतरे से लोग अपने घरों में सहमे रहते हैं। अब हालात ऐसे हो गए हैं की दिन में भी जीना मुश्किल हो गया है। इस पहाड़ी के धरकने से स्थानीय लोगों बाबूराम, किशोरी लाल, इंद्र सिंह, सुरजीत कुमार, कमल सिंह के घर पूरी तरह से खतरे में आ गए हैं। उनका कहना है कि इस बारे में विभाग को कई बार अवगत कराया, लेकिन विभाग सिर्फ  सड़क की मिट्टी को उठाकर नीचे की ओर फेंक देता है। इसके कारण या पहाड़ी धीरे-धीरे की जाती है और विभाग सड़क के ऊपर पड़ी मिट्टी को उठाकर नीचे की ओर फेंक देता है लेकिन विभाग ने आज तक इस समस्या को जड़ से खत्म करने की कभी भी कोशिश नहीं की। उनका कहना है अगर यहां एक पक्का मजबूत डंगा लग जाए तो हमारे परिवारों के घर भी बच जाएंगे तथा सड़क पर मिट्टी भी कभी नहीं पड़ेगी। स्थानीय युवक मंडल के प्रधान विजय सिंह कौंडल का कहना है कि इस बारे में कई बार विभाग को अवगत करवा दिया गया है तथा पंचायत ने भी कई बार इसका निरीक्षण किया है, लेकिन आज तक यह समस्या हल न हुई। इसके बावजूद इस बारिश में जितने भी पेड़ थे वह सड़क किनारे पहुंच गए। अब घरों पर भारी खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय पंचायत के उपप्रधान रमेश कुमार, वार्ड पंच तिलक राज, इंद्र सिंह, बाबूराम, चैन सिंह, प्यार सिंह और सुरजीत कुमार ने सरकार और विभाग से इस सड़क के किनारे डंगा लगाने की मांग की है ताकि गांव री के लोग चैन की नींद सो सके। उधर, इस संबंध में पीडब्लयूडी के एसडीओ प्रवीण वर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि समस्या हमारे ध्यान में है हम जल्द ही मौके पर जाएंगे और जल्द ही इस समश्या का समाधान कर लिया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App