पार्किंग है नहीं, फिर भी कटती है पर्ची

By: Feb 11th, 2019 12:15 am

दियोटसिद्ध में सुविधा के नाम पर फर्जीबाड़ा, रोड पर ही पर्ची काट लूटे जा रहे श्रद्धालु

 हमीरपुर —उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में पार्किंग पर्ची के नाम पर फर्जीबाड़ा हो रहा है। सड़क पर ही टोल टैक्स की तरह श्रद्धालुओं की पार्किंग पर्ची काट दी जाती है। इसके बाद वाहन को पार्किंग में खड़ा करवाने की बजाय उसे मंदिर तक जाने के लिए कहा जा रहा है। नियम यह है कि पार्किंग की पर्ची काटने से पहले वाहन को पार्किंग में खड़ा करवाया जाता है। इसके बाद वाहन की निर्धारित समय के लिए पर्ची काटी जाती है, लेकिन बाबा की नगरी में ये नियम दरकिनार हो गए हैं। रविवार को बैरियर नंबर दो पर श्रद्धालुओं व पुलिस की झड़प हो गई। बैरियर नंबर दो पर भी पार्किंग पर्ची काटी जा रही थी। हालांकि यहां तो पार्किंग की व्यवस्था है ही नहीं। बिना पार्किंग के ही श्रद्धालुओं से पार्किंग फीस वसूल की जा रही है। यहां पर्ची काटने के बाद मंदिर तक वाहन ले जाने की अनुमति दी जाती है। हालांकि शनिवार व रविवार को मंदिर तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित है। शनिवार को बैरियर दो पर पुलिस के जवान तैनात थे। पर्किंग की पर्ची दिखाकर रविवार को श्रद्धालुओं ने मंदिर तक जाने की जिद शुरू कर दी। मौके पर तैनात पुलिस ने उन्हें नहीं जाने दिए। काफी देर तक पुलिस व श्रद्धालुओं में झड़प होती रही। इसके बाद पर्ची के पैसे लौटाकर श्रद्धालुआें के वाहन यहां से वापस भेजे गए। मंदिर प्रबंधन की मानें तो बैरियर नंबर दो पर पर्ची नहीं काटी जा सकती। यहां पर पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। अगर गाड़ी मंदिर तक आ भी जाती है तो इसके लिए बैरियर पर पर्ची कटवाने की जरूरत नहीं। मंदिर में सिर्फ गिनी चुनी गाडि़यां ही आती हैं। ये गाडि़यां भी मंदिर अधिकारी का परमिट मिलने के बाद ही आ सकती हैं। वृद्ध व बीमारी लोगों के लिए यह सुविधा प्रदान की गई है। इन लोगों की गाडि़यों को पुलिस बैरियर से परमिट देती है। इसके बाद इन्हें मंदिर तक आने की अनुमति मिल जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App