पीयूष के पिटारे से निकली राहत

By: Feb 2nd, 2019 12:05 am

हमीरपुर —प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में वित्त मंत्री पियूष गोयल द्वारा प्रस्तुत किए बजट 2019-20 की सराहना करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने इस बजट को अद्वितीय और सराहनीय बताया है। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आज तक का सबसे बढि़या बजट है। समाज के प्रत्येक वर्ग को राहत देने का प्रयास मोदी सरकार द्वारा किया गया है। श्री धूमल ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाई गई है, जिसके तहत 75 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है और इस योजना के तहत देश के प्रत्येक किसान, जिसके पास दो एकड़ से कम जमीन है, के खाते में प्रति वर्ष छह हजार रुपए एक सुनिश्चित आय के तौर पार जमा हो जाया करेंगे। यह रकम हर चार महीने बाद 2000-2000 रुपए कर के उनके खाते में जमा होगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में इसी प्रकार असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों, श्रमिकों के हितों का भी ध्यान रखा गया है। उनके लिए भी 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद 3000 रुपए की पेंशन का प्रावधान रखा गया है। पूर्व सीएम ने कहा कि बजट में सबसे बड़ी राहत मध्यम वर्गीय लोगों को दी गई है। इनकम टैक्स देने वाले लोगों को इन्कम टेक्स रिबेट की सीमा ढाई लाख से बढ़ा कर पांच लाख कर दी गई है। मझोले व्यापारियों को बजट में दी गई राहत बारे धूमल ने कहा कि उनकी भी टर्न ओवर की लिमिट बढ़ाकर उन्हें लाभान्वित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App