पुतिन, नेतन्याहू की बैठक में सीरिया संकट पर होगी चर्चा

By: Feb 27th, 2019 10:50 am

पुतिन, नेतन्याहू की बैठक में सीरिया संकट पर होगी चर्चा

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच बुधवार को रूस की राजधानी मास्को में होने वाली बैठक में द्विपक्षीय मुद्दों समेत पश्चिम एशिया और सीरिया संकट के मुद्दे पर अहम चर्चा होगी।रूस के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने मंगलवार को कहा कि दोनों नेताओं के बीच सीरिया संकट के समाधान पर विशेश रूप से चर्चा करेंगे।
राष्ट्रपति कार्यालय के बयान में कहा गया, “बैठक में व्यापार, आर्थिक और मानवीय क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग, पश्चिम एशिया की मौजूदा स्थिति, फिलिस्तीन-इजरायल की समस्याओं और सीरिया की स्थिति पर चर्चा होगी।”

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App