प्रदेश के सभी गांवों में जल्द बहाल होगी विद्युत व्यवस्था

By: Feb 21st, 2019 12:01 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश में हाल ही में भारी हिमपात के बाद युद्धस्तर पर कार्य कर प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल की जा चुकी है। यह जानकारी देते हुए स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के संयुक्त निदेशक (लोक संपर्क) अनुराग पराशर ने बताया कि बुधवार को केंद्रीय जोन मंडी के अंतर्गत 136 विद्युत वितरण उपकेंद्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई। उन्होंने बताया कि आज थलौट 33 केवी लाइन पर कुछ बाधा आ गई थी, जिसे दूर कर दिया गया है।  जिला लाहुल स्पीति में अधिक हिमपात होने के कारण उदयपुर आदि इलाकों में युद्ध स्तर पर कार्य कर विद्युत आपूर्ति बहाल की जा रही है। बुधवार को चंबा क्षेत्र में 40 विद्युत वितरण उपकेंद्र बहाल कर दिए गए हैं। कुड़था, पलनोटी, टोली, झीकड़ू, छड़ागा, हलेल, भेढा, भलका, ओईल, टिक्करी, शिलाघराट, चुंगाह और काईला क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल हो गई है। शिमला जिला के डोडराक्वार क्षेत्र में भारी हिमपात के बावजूद सभी 19 विद्युत वितरण उपकेंद्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई थी, लेकिन फिर हिमपात के कारण छह विद्युत वितरण उपकेंद्र दोबारा से बंद हो गए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App