बर्फबारी ने तोड़ा दस साल का रिकार्ड

By: Feb 18th, 2019 12:10 am

केलांग—लाहुल-स्पीति में इस बार फरवरी माह मंे हुए भारी हिमपात ने दस वर्षों का रिकार्ड तोड़ डाला है। स्थानीय लोग भी मौसम में आए इस बदलाव को देख हैरान हैं। जिला मुख्यालय केलांग में अभी चार फुट बर्फ जमी हुई है और यहां की सड़कें पूरी तरह बर्फ की कैद में हंै। लाहुल की सभी घाटियां जिला मुख्यालय से पूरी तरह कटी हुई हैं। यहां भारी बर्फबारी के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। घाटी में जहां अभी भी विद्युत व्यवस्था ठप पड़ी हुई है, वहीं लोग भी घरों मंे कैद हो गए हैं। यही नहीं, इस बार लाहुल में गत वर्ष की तुलना मंे सबसे ज्यादा ग्लेशियरों के गिरने के मामले सामने आए हैं। यहां पर गत दो माह के भीतर एक दर्जन से अधिक ग्लेशियरों के गिरने की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें कुछ स्थलों पर ग्लेशियरों ने जमकर तबाही मचाई है। यही नहीं, कुछ स्थलों पर तो ग्लेशियर के गिरने से चिनाब नदी का बहाव रोक उसे भी कुछ घंटों के लिए झील में बदल डाला था। ऐसे में लोग जहां ग्लेशियरों के लगातार गिरने की घटनाओं के सामने आने के बाद सहमें हुए हैं, वहीं लाहुल-स्पीति में आसमान से बरस रही सफेद आफत ने भी लोगों को परेशान कर रखा है। केलांग पंचायत के उपप्रधान दोरजे उपासक का कहना है कि घाटी मंे इस बार की बर्फबारी ने पिछले दस वर्षों का रिकार्ड तोड़ डाला है। उन्हांेने बताया कि लाहुल मंे वर्ष 2009 में फरवरी माह में भारी हिमपात दर्ज किया गया था, लेकिन उस समय केलांग में जहां साढ़े तीन से पौने चार फुट तक बर्फबारी दर्ज की गई थी, वहीं इस बार केलांग में फरवरी माह में यह आंकड़ा चार से साढ़े चार फुट तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि घाटी के जिन स्थलों पर ग्लेशियर आने से सड़कें बंद हो गई हैं। वहां दो से तीन मंजिल तक ग्लेशियरों का मलबा है। ऐसे में बीआरओ के जवानों को भी सड़क बहाली के लिए खासी दिक्कतांे का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि लाहुल में इस साल हो रही भारी बर्फबारी से जहां सभी घाटियां जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट चुकी हैं, वहीं लोग भी अब घरों से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी

उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी का कहना है कि घाटी में इस बार भारी बर्फबारी हो रही है। उन्होंने बताया कि जिला में सड़कों की बहाली के कार्य को युद्धस्तर पर चलाया गया है। बीआरओ ने अपनी सभी मशीनों को बर्फ हटाने के कार्य में लगा दिया है। उन्होंने बताया कि जिला में इस बार ग्लेशियरों के गिरने की घटनाओं में भी काफी इजाफा हुआ है। बहरहाल लाहुल-स्पीति में गत दस वर्षों का रिकार्ड इस बार की बर्फबारी ने तोड़ डाला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App