बायोमीट्रिक मशीनें…सुविधा कम-परेशानी ज्यादा

By: Feb 21st, 2019 12:04 am

सोलन –प्रदेश में राशन डिपो में आरंभ की गई बायोमीट्रिक मशीनें उपभोक्ताओं के लिए सुविधा कम बल्कि परेशानी का सबब अधिक बनती जा रही हैं। कभी सर्वर की परेशानी तो कभी अंगूठा लगाने के बाद कनेक्ट होने की दिक्कतें आने से उपभोक्ताओं को समय पर सस्ती दरों पर मिलने वाला राशन नहीं मिल पा रहा है। इस कारण प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को सस्ती दरों पर बढि़या राशन समय पर उपलब्ध करवाने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं।  गौर रहे कि करीब एक वर्ष पहले प्रदेश सरकार द्वारा डिजिटल राशन कार्ड बनाए गए हैं। वहीं, राशन डिपो में होने वाली धांधलियों पर अंकुश लगाने के लिए बायोमीट्रिक मशीनों की व्यवस्था भी की गई है। इस सुविधा के बाद केवल राशन कार्ड धारक के अंगूठे की छाप लगने के बाद ही राशन मिल सकता है। सरकार द्वारा यह कदम राशन डिपो में होने वाली धांधलियों को रोकने के लिए तो किया गया था, लेकिन अब यह बायोमीट्रिक मशीनें सरकार व विभाग के लिए जी का जंजाल बनती जा रही हैं। आलम यह है कि राशन डिपुओं में लगाई गई मशीनें अकसर काम नहीं करती हैं। कभी सर्वर वीक होने, कभी कनेक्शन न होने और कभी अंगूठे की छाप पूरी तरह से नहीं लगने के कारण उपभोक्ताओं को समय पर राशन नहीं मिल पा रहा है। जिला सोलन के भी कई क्षेत्रों में उपभोक्ता इस परेशानी से जूझ रहे हैं। विडंबना तो यह है कि कई बार डिपो के चक्कर काटने के बाद भी उन्हें राशन मुहैया नहीं हो पा रहा है। कुनिहार के समीप जाडली स्थित राशन डिपो में भी पिछले काफी दिनों से उपभोक्ताओं को इस समस्या से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों रूप लाल, पिंकी देवी, सती देवी, सोहन लाल, जगदीश चंद आदि का कहना है कि वे पिछले कई दिनों से राशन डिपो के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि डिपो में लगाई गई मशीन कभी कनेक्ट नहीं होती है और कभी अन्य समस्याएं आ जाती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार तो वे सारा दिन डिपो में बैठे रहते हैं, लेकिन मशीन के न चलने के कारण उन्हें राशन नहीं मिल पाता है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि इस समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाए, ताकि उन्हें समय पर राशन उपलब्ध हो सके। इस बारे में जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सोलन मिलाप शांडिल का कहना है कि कई जगह पर सर्वर की दिक्कत आ रही हैं और समस्या का पता चलते ही इसे दूर भी किया जा रहा है। सरकार के निर्देशानुसार बिना बायोमैट्रिक मशीन में पंच किए किसी भी उपभोक्ता को राशन देना संभव नहीं है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App