बिलासपुर के जवान की बर्फ तले दबने से मौत

By: Feb 21st, 2019 12:01 am

शाहतलाई  – किन्नौर में हुए हिमस्खलन में जिला बिलासपुर के उपमंडल झंडूता की पंचायत घराण के हैड कांस्टेबल राकेश कुमार के बर्फ में दबने से मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही उनके गांव घुमारपुर में शोक की लहर दौड़ गई। बुधवार रात्रि 7:30 बजे के करीब राकेश कुमार के पिता चिरंजी लाल को मोबाइल पर कॉल आई कि उनके बेटे राकेश कुमार (41) की बर्फ में दबने से मृत्यु हो गई है। यह समाचार सुनते ही राकेश कुमार के घर लोगों का तांता लग गया । इतना ही नहीं, साथ लगते क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। हैड कांस्टेबल राकेश कुमार 7 जेके राइफल में कार्यरत था। राकेश कुमार के दो बेटे मनीष और विवेक और पत्नी ममता कुमारी को पीछे छोड़ गया। बड़ा लड़का मनीष दसवीं कक्षा में जबकि छोटा बेटा विवेक आठवीं कक्षा में पढ़ता है।  चिरंजीलाल आईपीएच विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं और राकेश कुमार इकलौता बेटा था जबकि हादसे का शिकार हुआ राकेश की चार बहने हैं। राकेश कुमार ने प्लस टू सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलाई से ही की थी। राकेश कुमार के सहपाठी चमन ने बताया की राकेश कुमार काफी मिलनसार और बहादुर स्कूल टाइम से ही रहा है उन्होंने बताया कि 20 वर्ष करीब पहले व सेना में भर्ती हुआ था

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App