भटिंडा में नीरजा इंस्टीच्यूट सिखाएगा फैशन

By: Feb 8th, 2019 12:02 am

युवाओं को उड्डयन, हास्पिटेलिटी और ट्रेवलिंग की भी मिलेगी ट्रेनिंग

भटिंडा – नीरजा भनोट इंस्टीच्यूट ऑफ हास्पिटेलिटी एंड फैशन की गुरुवार को भटिंडा में विधिवत घोषणा हो गई। इसका उद्देश्य इच्छुक युवाओं को उड्डयन; ऐविएशन, होस्पिटेलिटी, ट्रेवल और संबंधित क्षेत्रों में वोकेशनल ट्रेनिंग प्रदान करवाना है। यह इंस्टीच्यूट अशोक चक्र धारक 23 वर्षीया नीरजा भनोट को समर्पित किया गया है, जिन्होंने अपने आदम्य साहस के चलते वर्ष 1986 में कराची में हाईजैक हुए हवाई जहाज में करीब 400 लोगों की जानें बचाई थी। इस इंस्टीच्यूट से जुड़े नीरजा भनोट परिवार के नीरज भनोट और हरि भनोट ने सुनिश्चित करवाया कि दिवंगत नीरजा भनोट की सिंद्वातिक मूल्य और नैतिकता इंस्टीच्यूट कायम रखेगा। नीरज भनोट के अनुसार गत तीस वर्षों से भनोट परिवार नीरजा भनोट ट्रस्ट के माध्यम से हर वर्ष उस महिला को सम्मानित करता है जो कि नीरजा के सिंद्वांतो पर खरी उतरती हैं। इंस्टीच्यूट की प्रबंध निदेशिका रीना राणा चौहान ने बताया कि नीरजा भनोट इंस्टीच्यूट का उद्देश्य देश के युवाओं में विश्व स्तरीय प्रोफेशनल ट्रेनिंग का प्रसार करवाना है। इस्ंटीच्यूट ने होनहार विद्यार्थियों के लिए नीरजा भनोट स्कॉलरशिप की भी घोषणा की है। इस स्कॉलरशिप की चयन प्रक्रिया इस साल फरवरी में ही होगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App