मूर्छ के प्रभावितोंं को दिया राशन

By: Feb 14th, 2019 12:04 am

चसक पहुंची टीम; तीन घरों को पहुंचा नुकसान, दूसरों के रातंे काट रहे पीडि़त

चंबा –पांगी घाटी के तहत आने वाली पंचायत सुचुनाला के मूर्छ गांव के प्रभावित परिवारों को प्रशासन की ओर से राहत सामग्री उपलब्ध करवा दी है। ग्रामीणों को राशन व कंबल सहित अन्य तरह की जरूरी साम्रग्री पहुंचाने के  बाद वापस चसक पहुंच गया है। प्रशासन की ओर से टीम को चसक में ही रुकने के निर्देश दिए हैं, ताकि दोबारा से आपदा जैसी स्थिति से निपटने के  लिए जल्द उपायोगी कदम उठाए जा सकें।  टीम ने पांगी घाटी के सेचू नाला में पड़ने वाले मूर्छ गांव तक पहुंचने के लिए छह फुट  बर्फबारी वाले मार्ग को पार कर लोेगांे तक राशन सामग्री पहुंचाई है। एसडीएम पांगी विश्रुत भारती ने बताया कि हिमस्खलन की वजह से तीन मकानों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन सभी लोग सुरक्षित हैं और गांव में ही अन्य परिवारों के साथ रह रहे हैं। राहत एवं बचाव टीम ने ग्रामीणों को राशन और कंबल वितरित किए और हिमस्खलन की वजह से तीन घरों को हुए नुकसान से प्रभावित परिवारों को राहत राशि भी प्रदान की। उधर, उपायुक्त हरिकेश मीणा ने एसडीएम पांगी को निर्देश दिए हैं कि राशन और अन्य जरूरी चीजों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाए। पांगी घाटी में भारी बर्फबारी की वजह से हुए नुकसान के आकलन के लिए किलाड़, धरवास, साच,  सेचुनाला और पुर्थी में टीमें गठित कर दी गई हैं।  लोक निर्माण विभाग को भी अतिरिक्त मशीनरी और लेबर के साथ तैनात किया गया है।  बिजली,  पानी और सड़क सुविधाओं की बहाली में आवश्यकता के अनुसार मनरेगा कामगारों की भी सेवाएं ली जा रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App