मैट्रिक लेवल में अर्की ब्लॉक फर्स्ट

By: Feb 14th, 2019 12:04 am

सोलन -डाइट सोलन में बुधवार जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ डाइट प्रधानाचार्य संजीव ठाकुर द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में ग्रीष्म कालीन स्कूलों की 42 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में ग्रीष्म कालीन स्कूलों के जमा दो सांईस ग्रुप, आर्ट्स ग्रुप व हाई स्कूल के दसवीं कक्षा के विद्यार्थी शामिल हुए। डाइट के प्रधानाचार्य संजीव ठाकुर ने बताया कि इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बोर्ड की परीक्षओं में  शामिल होने वाले विद्यार्थियों को उनके विषय की समझ और गहराई से बढ़ाना था। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में तीन राउंड रखे गए थे। इस प्रतियोगिता में मैट्रिक लेवल में अर्की ब्लॉक प्रथम, धुंधन ब्लॉक द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहा, वहीं जमा दो आर्ट्स ग्रुप में नालागढ़ ब्लॉक प्रथम, अर्की ब्लॉक द्वितीय व रामशहर ब्लॉक तृतीय स्थान पर रहा। जमा दो सांइस ग्रुप में नालागढ़ ब्लॉक प्रथम, धुंधन ब्लॉक द्वितीय, अर्की ब्लॉक तृतीय स्थान पर रहा। जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में क्वीज मास्टर की भूमिका गोपाल शर्मा, ताराचंद तथा बबीता ठाकुर ने निभाई, टाईम किपर प्रेम शर्मा रहे तथा स्कोरर दीपिका शर्मा व बीएल नेगी रहे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही टीमों को पुरस्कार व अन्य सभी प्रतिभागियों को डाईट के वरिष्ठ प्रवक्ता पुष्पेंद्र कुमार, अध्यापकों द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App