मौसम खराब होने से किसान-बागबान चिंतित

By: Feb 21st, 2019 12:04 am

बंजार –घाटी में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते बंजार उपमंडल के सैकड़ों बागबान काफी चिंतित हो रहे हैं। सेब, नाशपाती, पल्म आदि पु्रनिंग घाटी के बागबान नहीं पूरी कर पाए, क्योंकि पहले उपमंडल में मौसम काफी गर्म रहा और उसके बाद जब पू्रनिंग का समय आया तो बर्फबारी ने दस्तक दी, जिसके चलते घाटी के बागबान का बचा हुआ कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। इस कारण घाटी के बागबान काफी चिंतित हंै। बागबान महेंद्र शर्मा, गोपाल दास, परमानंद, कृष्ण चंद, राधेश्याम, जगदीश, सुनील आदि का कहना है कि जब तक सेब आदि  पौधों की पू्रनिंग और उसके ऊपर लगाने वाला पेस्ट नहीं लगाया गया तो आने वाली जो सेब की फसल उम्दा वह अच्छी नहीं होती है और जिस से बंपर फसल न होने से सेब सीजन काफी मंदा रहता है। एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज ने हाई अलर्ट घोषित करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति उनके वाले स्थानों में ना जाएं कभी भी अनहोनी हो सकती है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App