राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिये स्थगित

By: Feb 13th, 2019 1:42 pm

राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिये स्थगित

 

 

 

 

 

 

 

 

नयी दिल्ली- राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव तथा लेखा अनुदान एवं विनियोग विधयेक 2019 को बिना चर्चा के पारित कराये जाने के साथ ही राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार को अनिश्चित काल के लिये स्थगित कर दी गयी। बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 31 जनवरी को संसद के संयुक्त सत्र में अभिभाषण दिया था लेकिन राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध के कारण इस पर और अंतरिम बजट पर एक दिन भी चर्चा नहीं हो सकी। बजट सत्र के अंतिम दिन आज सभापति एम. वेंकैया नायडु ने सदस्यों से अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव को बिना चर्चा के पारित करने का अनुरोध किया। इसके बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कृतज्ञता का प्रस्ताव पेश किया जिसका कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अनुमोदन किया। बड़ी संख्या में विपक्षी सदस्यों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण में संशोधन के प्रस्ताव रखे थे लेकिन इन सदस्यों ने इन्हें वापस ले लिया। इसके बाद धन्यवाद प्रस्ताव को सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App