सीएम द्रंग विस को आज देंगे करोड़ों की सौगातें

By: Feb 21st, 2019 12:04 am

मंडी –मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी जिला के दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। इस दौरान वे विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री 22 फरवरी शुक्रवार को प्रात मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित रोजगार मेला का विधिवत शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात वे द्रंग विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे और दं्रग की जनता को करोड़ों की सौगातें दंेगे। मुख्यमंत्री शुक्रवा को अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला में शंकुल विश्वविद्यालय क्लस्टर यूनिवर्सिटी के भवन की आधारशिला रखेंगे। साथ ही वे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पधर के भवन तथा कमांद में ऊहल नदी पर निर्मित होने वाले 130 मीटर लंबे पुल की आधारशिला रखेंगे और भ्यूली से तुंग सड़क के तृतीय चरण व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित होने वाली अरनेहड़ से बुंगा सड़क के कार्य का भूमि पूजन करेंगे। इसके अतिरिक्त वे अरनेहड़.बुंगा सड़क में सकरयार खड्ड पर निर्मित होने वाले लगभग 20 मीटर लंबे पुल का शिलान्यास, बड़ा गांव, कुफरी, धमच्याण व टिक्कर इत्यादि गांवों के लिए ब्रिक्स के अंतर्गत  निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यासए ब्यास से पाली, सिलग, कुन्नू गांव के लिए निर्मित होने वाली उठाऊ सिचाई योजना तथा ग्राम पंचायत बथेरी के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना जुलग.संगलवाह के संवर्द्धन व उन्नयन कार्य की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री ग्राम पंचायत कुफरी के धुंधा क्षेत्र के लिए ढंढवाल खड्ड से निर्मित उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण करेंगे। इसके उपरांत वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सायंकाल को मुख्यमंत्री मंडी के  परिधि गृह में जन समस्याओं का निराकरण करेंगे। मुख्यमंत्री 23 फरवरी शनिवार को प्रात सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरोआ संपर्क पर उठाऊ सिंचाई योजना सरोआ लटोगली की आधारशिला रखेंगे और पंचायत घर सरोआ में कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करेंगे। दोपहर बाद मुख्यमंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोआ में आयोजित अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण भी करेंगे और सराज विधानसभा क्षेत्र के महिला मंडल सदस्यों से भी भेंट करेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App