सुजानपुर में पुलिस कर्मी पर हमला

By: Feb 14th, 2019 12:15 am

टल्ली युवक ने हथियार से किया प्रहार, कर्मचारी सहित स्थानीय युवक जख्मी

सुजानपुर  – शराब के नशे में धुत्त व्यक्ति ने एक पुलिसकर्मी के साथ-साथ एक युवक को तेजधार हथियार से घायल कर दिया। शाम करीब छह बजे घटित इस घटना से पूरे सुजानपुर शहर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।  बताते चलें कि सुजानपुर ग्राउंड में शाम को सचूही  के एक युवक ने एकाएक लोगों को गाली- गलौज करना शुरू कर दिया। सार्वजनिक स्थान पर लोगों को गालियां निकालता देख कुछ युवक उसे ऐसा न करने को कहने लगे और देखते ही देखते उस स्थान पर भीड़ इकट्ठा होने शुरू हो गई, लेकिन जब यह युवक आपे से बाहर होने लगा, तो वहां पर घूम रही सुजानपुर पुलिस के दो कर्मी मौके पर पहुंचे और उस युवक को स्थानीय युवकों की सहायता से पकड़ना शुरू किया गया, लेकिन नशे में चूर  युवक ने एकाएक बैग से तेजधार हथियार निकाला और पुलिस कर्मियों एवं स्थानीय युवकों पर हमला बोल दिया। इस हमले में  एक पुलिस कर्मी और एक युवक  हथियार की चपेट में आ गया जिससे  उनके हाथ में कट लग गया, जिन्हें मौके पर ही सुजानपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। नशे में चूर हुए उस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना हाजिर किया है।  थाना प्रभारी श्याम लाल ने बताया कि  नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने  सुजानपुर मैदान में तेजधार हथियार से एक पुलिस कर्मी एवं एक स्थानीय युवक को घायल किया है। युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। युवक के पास से तेजधार हथियार भी बरामद हुआ है। युवक  ड्राइवर बताया जा रहा है, जिसका  दो दिन पहले ड्रिंक एंड ड्राइव का चालान  हुआ था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App