हवा में लटक गया ट्रक, बड़ा हादसा टला।

By: Feb 28th, 2019 1:00 pm

डैहर। राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 किरतपुर-मनाली पर एनएचएआई की लापरवाही के कारण दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इससे इनसानी जानमाल की क्षति होने का क्रम जारी है। गुरुवार को भी एनएच-21 पर हराबाग के पास वन-वे सड़क पर सुंदरनगर की ओर से बरमाणा की तरफ जा रहा मल्टी एक्सल ट्रक सड़क के बीचोबीच रखे कंकरीट बैरिकेट से टकरा गया और साथ लगती खाई में लटक गया। इससे बड़ा नुकसान होने से टल गया। हादसे के बाद ट्रक का पिछला आधा से ज्यादा हिस्सा वन-वे सड़क पर आ गया व अगला हिस्सा खाई की तरफ मिट्टी में दब गया। ट्रक में ड्राइवर व क्लीनर बैठे हुए थे। वहीं थोड़ी देर के लिए एनएच-21 पर यातायात बाधित रहा। गौरतलब रहे कि हराबाग में दुर्घटना वाली जगह पर वन-वे सड़क पर अब तक आधा दर्जन दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हैं, जिसके बाद भी एनएचएआई द्वारा सड़क पर यातायात वन-वे किया हुआ है। इससे जान-माल का नुकसान हो रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App