13 दिन बाद भरमौर होली में जले बल्ब

By: Feb 21st, 2019 12:04 am

रंग लाने लगी बिजली बोर्ड की दिन-रात की मेहनत, बिजली बहाल

भरमौर -सफेद सुनामी के चलते तहस-नहस हुई जनजातीय क्षेत्र भरमौर की बिजली व्यवस्था को पटरी पर लाने में दिन-रात जुटे बोर्ड अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत रंग लाने लगी है। 13 दिनों की कड१ी जदोजहद के बाद बोर्ड ने भरमौर क्षेत्र की 33 केवी लाईन में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है, जबकि शेष में आगामी दो-तीन दिनों में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से आरंभ हो जाएगी। करोडों रूपयों का नुक्सान झेलने के बाद नए सिरे से बिजली लाईनों को डालने के कार्य को अंजाम तक पहंुचाने के लिए बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारियों समेत प्रशासन की मुस्तैदी ने जनता को राहत प्रदान करीब-करीब कर दी है। नतीजतन क्षेत्र के 33 केवी लाईन की आपूर्ति वाले हिस्सों में 13 दिनों के बाद बिजली बहाल हो गई है। लिहाजा कठिन भूगौलिक परिस्थितियों और हरपल खतरे से गुजरते हुए बिजली बहाली के किए जा रहे कार्य को देख क्षेत्र की जनता भी बोर्ड व प्रशासन को सलाम ठोंक रही है। बडी बात यह है कि माइंस तापमान में भी बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी रात को इस कार्य को अंजाम तक पहंुचाने में जुटे हुए है। वहीं क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी पीपी सिंह भी राहत के चल रहे कार्यो का जायजा लेने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों के साथ फील्ड में डटे हुए है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App