आम लोग भी देख सकेंगे रॉकेट लांचिंग

By: Mar 31st, 2019 12:02 am

नई दिल्ली -अब लोग क्रिकेट मैच की तरह ही इसरो की रॉकेट लांचिंग का भी आनंद ले सकेंगे। इसरो ने अपने शानदार रॉकेट लांचिंग अभियानों को जनता को भी सार्वजनिक तौर पर दिखाने का फैसला लिया है। इसके तहत लोग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से कई मंजिला ऊंचे और भारी-भरकम रॉकेटों की लांचिंग को देख सकेंगे। सोमवार को इसरो की ओर से पीएसएलवी-सीवाईजेड को लांच किया जाएगा, जिसमें डीआरडीओ की ओर से तैयार ईएमआईसेट को ले जाएगा। यह अंतरिक्ष में भारत के सर्विलांस को मजबूत करेगा। इसके अलावा 28 विदेशी सैटेलाइट्स को भी इसरो इसके जरिए लांच करेगा। इसरो के इस रॉकेट को आम जनता की मौजूदगी में लांच किया जाएगा। इसरो ने आम लोगों को मुफ्त में अपने अभियानों को देखने की सुविधा अमरीकी स्पेस एजेंसी नासा की तर्ज पर शुरू की है। नासा की ओर से भी आम लोगों को रॉकेट लांचिंग समेत स्पेस एक्टिविटीज को देखने का मौका दिया जाता है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App