आयोग ने जारी कामों की मांगी रिपोर्ट

By: Mar 12th, 2019 12:01 am

जिलाधीशों को प्रस्तावित योजनाओं की भी देनी होगी डिटेल

शिमला – सरकार के निर्देशों पर प्रशासन द्वारा चलाई जा रही रही स्कीमों व आने वाले समय में शुरू होने वाली योजनाओं को लेकर चुनाव आयोग ने विस्तृत जानकारी मांगी है। आयोग ने सभी जिलाधीशों से पूछा है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताएं, ताकि उन पर नजर रखी जा सके। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आयोग के निर्देशों पर इस तरह के आदेश सभी जिलाधीशों को भेजे हैं। उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्तों से बात की है, जो कि चुनाव की दृष्टि से जिला निर्वाचन अधिकारी माने जाते हैं।  जिलाधीशों को वर्तमान में उन योजनाओं का ब्यौरा देना होगा, जिन पर अभी काम चल रहा है। इसमें वह बताएंगे कि कौन-कौन सी योजनाओं पर कितना काम हो चुका है और इनके लिए टारगेट कब तक रखा गया है। इससे साफ हो जाएगा कि अभी क्या काम चल रहे हैं और बाद में किन योजनाओं पर काम किया जाना है। जिला प्रशासन द्वारा उन योजनाओं के बारे में भी बताया जाएगा, जिन पर अभी काम होना है। उनका ब्यौरा देने के साथ उनके लिए जिलाधीशों को चुनाव आयोग से मंजूरी भी मांगनी होगी। चुनाव विभाग ने साफ कहा है कि यदि इस मामले में चुनाव आचार संहिता का किसी भी तरह से उल्लंघन होता है तो इसकी गाज अधिकारियों पर गिरेगी, जिन योजनाओं की जानकारी जिलाधीशों के माध्यम से दी जाएगी, उन पर विशेष रूप से नजर रहेगी।

माइक्रो ऑब्जर्वर रखेंगे नजर

जिलों में चुनाव आयोग माइक्रो ऑब्जर्वर भी लगाने जा रहा है जो इन्हीं सभी बातों पर ध्यान रखेंगे। वह देखेंगे कि जिलों में किस तरह के विकास कार्य किए जा रहे हैं और उनसे जनता को लुभाने का कोई प्रयास तो नहीं हो रहा।  आयोग ऐसे सभी मामलों में गंभीर है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App