इस साल योग-म्यूजिक… मुश्किल है

By: Mar 14th, 2019 12:01 am

सोलन – प्रदेश के सरकारी स्कूलों के छात्रों का इस सत्र से योग, संगीत व शतरंज पढ़ने का सपना अधूरा ही रह जाएगा। एससीईआरटी को तीन माह पूर्व मांगा गया बजट उपलब्ध न होने के चलते इन विषयों की पाठ्य सामग्री (कंटेंट) का कार्य अभी तक आरंभ नहीं हो पाया है। इससे इस विषय में रुचि रखने वाले छात्रों की आशाओं पर भी पानी फिरना लाजिमी है। वहीं योग, संगीत व शतरंज जैसे खेल को प्रदेश में लोकप्रिय बनाने की मुहिम को भी झटका लगा है। गौर रहे कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में योग करवाने व पढ़ाने, शतरंज सिखाने और संगीत की बारीकियों को समझाने के उद्देश्य से इनको विषय के रूप में आरंभ करने का निर्णय लिया गया था। पहली से जमा दो कक्षा तक योग, संगीत व शतरंज को शामिल किए जाने की योजना बनाई गई थी। इन विषयों के पाठ्यक्रम (सिलेबस) को तैयार करने की जिम्मेदारी एससीईआरटी सोलन को दी गई थी। वहीं एससीईआरटी सोलन की ओर से करीब तीन माह पहले पाठ्यसामग्री तैयार करने के लिए छह लाख रुपए के बजट की डिमांड की गई थी, लेकिन अभी तक बजट उपलब्ध न हो पाने के कारण कंटेंट तैयार करने का कार्य आरंभ नहीं हो पाया है। इस कारण इन विषयों को इस सत्र से आरंभ नहीं किया जा सकता है। उधर, एससीईआरटी सोलन में करिकुलम इंचार्ज प्रो. वीना ठाकुर ने बताया कि पाठ्यसामग्री तैयार करने के लिए बजट न मिलने से इसमें देरी हुई है। इन तीनों विषयों का बच्चों की पढ़ाई पर बोझ न पड़े, इसके लिए सप्ताह में दो-दो कक्षाएं लगाए जाने की योजना बनाई गई है। प्रारंभिक कक्षाओं में इन विषयों के बारे में सिर्फ समझाया जाएगा। वहीं, बड़ी कक्षाओं में इसके लिए पाठ्यक्रम तैयार कर इन विषयों को पढ़ाया जाएगा, ताकि  इनकी परीक्षाएं भी ली जा सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App