एचपीयू में भरे जाएंगे 800 पद

By: Mar 17th, 2019 12:02 am

नए सत्र से अपडेट होगा सभी संकायों का पाठ्यक्रम

 हमीरपुर —हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में जल्द ही 800 नए पद भरे जाएंगे। प्रदेश विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो. सिकंदर कुमार ने ये शब्द पीजी कालेज हमीरपुर के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में कहे। उन्होंने कहा कि 2019 में सभी संकायों के पाठ्यक्रम को अपडेट किया जाएगा। प्रदेश विश्वविद्यालय में संचालित यूआईआईटी के तहत छह नए विभाग खोले जाएंगे। इनमें से तीन विभाग सिविल, इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक व कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग जून से ही शुरू कर दिए जाएंगे, ताकि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी मिल सकें। इसके लिए स्किल डिवेलपमेंट को ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रदेश के सभी कालेज में छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा रही है। अगर मंडी, हमीरपुर व ऊना कालेज की बात की जाए, तो यहां पर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है। प्रदेश विश्वविद्यालय में इस समय 23 राज्यों से छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और विश्वविद्यालय की विश्व स्तर पर अपनी एक अलग पहचान है।  हमीरपुर महाविद्यालय में एमएससी फिजिक्स और केमिस्ट्री की कक्षाएं शुरू करने की मांग उनके समक्ष उठाई है। इसके अलावा हमीरपुर कालेज को कलस्टर यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की मांग भी उठाई गई है। प्रो सिकंदर ने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि हमीरपुर महाविद्यालय के लिए इससे और अधिक कर सकूं। इससे पूर्व प्राचार्य डा. हरदेव सिंह ज बाल ने प्रो. सिकंदर कुमार का स्वागत करते हुए महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए छात्रों की अकादमिक, खेल, सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों का विवरण रखा। वहीं डा. जम्वाल ने प्रो. सिकंदर कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App