एबीवीपी-एसएफआई में फिर झगड़ा

By: Mar 29th, 2019 12:10 am

चंबा—डिग्री कालेज चंबा में एबीवीपी व एसएफआई के कार्यकर्ता एक बार फिर से आपस में भिड़ गए और सोशल मीडिया पर टिप्पणी डालने को लेकर दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं में हाथापाई आरंभ हो गई। छात्र संगठनों के बीच हाथापाई होने की सूचना पाते ही सुल्तानपुर पुलिस चौकी से टीम ने कालेज पहंुचकर मामला शांत करवाया। बाद में दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं को सुल्तानपुर पुलिस चौकी तलब किया गया। हालांकि दोनों पक्षों में समझौता होने के चलते इस संदर्भ में पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हो पाया। जानकारी के अनुसार गत दो दिनों से एबीवीपी व एसएफआई में तनातनी चली हुई है। बुधवार को भी दोनों छात्र संगठनों ने एक- दूसरे के खिलाफ  नारेबाजी की थी। मगर कालेज प्राचार्य व पुलिस के हस्तक्षेप से मामला सुलझा लिया गया था। मगर इसी बीच बुधवार शाम एबीवीपी व एसएफआई ने सोशल मीडिया में एक-दूसरे के खिलाफ पोस्ट डाल दी। जिससे गुस्साए कार्यकर्ता गुरुवार को एक बार दोबारा से आपस में भिड़ गए। छात्र संगठनों के इस उग्र रूप के चलते कालेज परिसर में माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। इसी बीच एबीवीपी व एसएफआई के कार्यकर्ताओं के आपस में भिड़ने की सूचना पाते ही पुलिस टीम मौके पर पहंुच गई। पुलिस ने दोनों छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं को समझा- बुझाकर शांत करके चौकी बुलाया। जहां दोनों छात्र संगठनों को कालेज में शांति बरकरार रखने व लड़ाई झगड़ा न करने की हिदायत दी गई। इसी बीच पुलिस के समक्ष दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया। बहरहाल, गुरुवार को एबीवीपी व एसएफआई के कार्यकर्ता एक बार फिर आमने-सामने आकर आपस में भिड़ गए। जिसके चलते कालेज परिसर में कुछ देर के लिए माहौल काफी तनावपूर्ण होकर रह गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App