एसजेवीएन की अरुण-3 जल विद्युत परियोजना मंजूर

By: Mar 2nd, 2019 12:02 am

 शिमला  —प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने अरुण-3 जल विद्युत परियोजना के ट्रांसमिशन घटक (नेपाल हिस्सा) के लिए जून 2017 के मूल्य स्तर पर 1236.13 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत की निवेश मंजूरी दे दी है। वर्तमान मंजूरी नेपाल में अरुण जलविद्युत परियोजना से बिजली की निकासी के लिए नेपाल में पड़ने वाली लगभग 217 किलोमीटर लंबी 400 केवी डीसी डीडिंग (नेपाल में) बथनाहा (अंतरराष्ट्रीय सीमा) बरास्ता ढालकेबार (नेपाल में) ट्रांसमिशन लाइन में निवेशार्थ है। 11 मई,2018 को भारत के  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी तथा नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा संयुक्त रूप से एसजेवीएन की 900 मेगावाट की अरुण-3  जल विद्युत परियोजना की आधारशिला रखी थी। एसजेवीएन के सीएमडी नंदलाल शर्मा ने परियोजना के बारे में बताया कि परियोजना के पोषण घटक के निर्माण में लगभग 3500 व्यक्तियों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार परिकल्पित है। परियोजना से नेपाल सरकार को 21.9 फीसदी मुफ्त बिजली मिलेगी तथा स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के मौके सृजित करके, स्थानीय उद्योगों की मजबूती तथा उद्यमशीलता का विकास होने से क्षेत्र के विकास में सहायता मिलेगी। नेपाल के पास भुगतान आधार पर लगभग 7.8 फीसदी  बिजली को खरीद सकने का भी विकल्प होगा।  शेष बिजली नेपाल से भारत को निर्यात की जाएगी। भारत में बिजली की मांग भी अरुण-3 परियोजना से पूरी होगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App