करतारपुर कॉरीडोर पर दो अप्रैल की बैठक टली

By: Mar 29th, 2019 2:23 pm

करतारपुर कॉरीडोर पर दो अप्रैल की बैठक टली

नयी दिल्ली- भारत ने करतारपुर साहिब कॉरीडोर को लेकर पाकिस्तान की ओर से गठित 10 सदस्यीय समिति में आधे सदस्य खालिस्तान समर्थकों एवं भारत के विरुद्ध विषवमन करने वालों से भर लेने की रिपोर्टों के बाद दो अप्रैल को पंजाब में अटारी वाघा सीमा चौकी पर होने वाली अगली बैठक टाल दी है और पाकिस्तान से अपनी सुरक्षा चिंताओं को साझा करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त काे तलब करके भारत की चिंताओं से अवगत कराया और कहा कि अगली बैठक दो अप्रैल की बजाय पाकिस्तान का जवाब प्राप्त होने के बाद आपस में तय तिथि को होगी। तकनीकी विषयों पर हालांकि अगली बैठक अप्रैल मध्य में बुलाने की बात कही है। सूत्रों ने कहा कि भारत इस गलियारे को खोलने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है पर राष्ट्रीय सुरक्षा एवं देश की अखंडता से जुड़ी चिंताएं सर्वोपरि हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App