कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा कल

By: Mar 25th, 2019 12:01 am

पंचकूला -`भाजपा ने जनता को धर्म और जाति के आधार पर बांटकर राज हासिल किया है और आज फिर से उसी रास्ते पर है। लोगों में नफरत के बीज बोने वाले भाजपा नेताओं को सबक सिखाने का समय आ गया है। यह बात हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री निर्मल सिंह जी ने कही। निर्मल सिंह ने कहा कि प्रदेश भर में 26 से 31 मार्च तक परिवर्तन यात्रा चलेगी, जो प्रदेश के हर कोने में जाएगी और सभी नेता एक बस में सवार हो जनता से लोकसभा चुनावों में 10 की 10 सीटें भारी बहुमत से जिताने की अपील करेंगे और रास्ते मे पड़ने वाले शहरों और गांवों में लोगों से कांग्रेस नेता संवाद करेंगे। निर्मल सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी गुलाब नबी आजाद  की अगवाई में चलने वाली परिवर्तन यात्रा 29 मार्च को कुरुक्षेत्र से शुरू होकर अंबाला छावनी पहुंचेगी और इस यात्रा का अंबाला छावनी में जोरदार स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने  कहा कि इस यात्रा के स्वागत को लेकर सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक 26 मार्च को सुबह 10 बजे स्वयं निर्मल सिंह के निवास स्थान पर की जाएगी।   हरियाणा में 26 से 31 मार्च तक चलने वाली इस यात्रा में कांग्रेस के सभी नेता एक बस में बैठकर केंद्र की जनविरोधी सरकार के खिलाफ  आवाज बुलंद करेंगे और आने वाले लोकसभा चुनावों में एकजुट होकर भाजपा को परास्त करने का काम करेंगे। निर्मल सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले साढ़े चार साल में जनविरोधी भाजपा सरकार का हर वक्त डटकर मुकाबला किया है। इस बार भी ऐसा ही होगा। उन्होंने कहा कि इस बेदर्द सरकार को चलता करने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी के निर्देश पर गठित समिति एक जुट होकर परिवर्तन यात्रा के माध्यम से कांग्रेस का संदेश प्रदेश भर में लेकर जाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App