किताबों में कमीशन नहीं खा सकेंगे निजी स्कूल, शिक्षा विभाग के निर्देश जारी

By: Mar 31st, 2019 2:54 pm

प्रदेश में चल रहे निजी स्कूल अब पाठ्य पुस्तकों की खरीद-फरोख्त में संलिप्त होकर कमीशन नहीं खा सकेंगे। निजी स्कूल परिसर में किताबें बेचने पर रोक के बाद अब शिक्षा विभाग ने चिह्नित दुकानों में अभिभावकों को किताबें खरीदने पर बाध्य करने पर भी रोक लगा दी है। ऐसे में निजी स्कूल अभिभावकों को किसी भी दुकान से किताबें खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य व्यावसायिक गतिविधियों पर भी स्कूल में रोक रहेगी। स्कूलों में नए शुरू हो रहे शैक्षणिक सत्र 2019-20 में प्रवेश से ठीक पहले शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। स्कूल परिसरों में किताबें, कापियां, वर्दी, जूते सहित अन्य सामग्री पर रोक के बाद स्कूलों ने अभिभावकों को स्कूल प्रबंधन से चिह्नित दुकानों से इसकी खरीद करने का नया धंधा शुरू कर दिया है। स्कूल प्रबंधक दुकानदारों के साथ सांठ-गांठ कर मोटा कमीशन खा रहे हैं। ऐसे में अब शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधकों को चिह्नित दुकानों में पाठ्य सामग्री सहित अन्य सामान खरीदने के लिए बाध्य न करने के निर्देश जारी किए हैं। उधर, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने बताया कि स्कूलों में व्यावसायिक गतिविधियां न करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में सभी स्कूलों को पत्र जारी किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App