गंभर पुल पर हादसों के बाद जागा प्रशासन, पर उल्टे लटका दिए बोर्ड

By: Mar 30th, 2019 3:40 pm

सुबाथू-कुनिहार रोड पर गंभर खड्ड में हुए हादसों के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश को देखकर आखिर पीडब्ल्यूडी नींद से जाग ही गया है। पुल के साथ विभाग नेे डंगा लगाकर खानापूर्ति कर दी है, लेकिन पुल की हालत अभी जर्जर है। हैरानी इस बात की है कि कर्मचारियों ने चेतावनी बोर्ड उल्टे ही लगा दिए। लोगों का कहना है कि विभाग ने ‘लगातार उतराई है का बोर्ड पुल के साथ लगाया है, जबकि डेढ़ किलोमीटर पीछे पुल तंग है का बोर्ड लगाकर औपचारिकता पूरी कर दी गई हैं। हालांकि लोगों सहित वाहन चालकों में भी यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्षमता बढ़ाने को लेकर उच्चाधिकारियों ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। गौर रहे की होली के दिन खूनी गंभर नदी ने दो परिवारों के चिराग बुझा दिए थे ! अकसर यहां बड़े हादसे होते रहते हैं, लेकिन न तो अभी तक कोई कदम उठाया गया है और न ही ओवरलोडिड गाडिय़ों पर कार्रवाई की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App