चुनाव प्रचार में प्लास्टिक पर बैन

By: Mar 18th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़ में राजनीतिक दलों से ईको फ्रेंडली बनने की अपील

चंडीगढ़ -पर्यावरण के मद्देनजर ने चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव को ईको फ्रेंडली बनाए जाने की अपील की है। इस पर निर्वाचन विभाग ने निर्देश जारी किया है कि किसी भी हालत में चुनाव प्रचार में प्लास्टिक प्रोडक्ट का उपयोग न किया जाए। वहीं चुनाव के प्रचार-प्रसार में पोस्टर कट आउट, होर्डिंग, बैनर सहित अन्य समान उपयोग किए जाते है, जो प्लास्टिक उत्पाद से बने होते हैं। इस पर भी निर्वाचन आयोग नजर रखेगा। वहीं पर्यावरण को नुकसान से बचाने के लिए सभी राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार में प्लास्टिक के उपयोग से बचने की हिदायत दी है और इसको लेकर लगातार बैठकों में भी बताया जा रहा है। ध्वनि प्रदूषण रोकने और जनसामान्य को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखकर चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के संदर्भ में लाउड स्पीकर के उपयोग के संबंध में हिदायतें दी हैं। आयोग ने कहा कि लगातार बढ़ रहे ध्वनि प्रदूषण से बचाव को लेकर यह हिदायत दी गई है। प्लास्टिक को पर्यावरण के लिए बेहद खतरनाक मानते हुए लोकसभा चुनाव में भारत निर्वचन आयोग ने इसे प्रतिबंधित कर दिया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लोक सभा आम निर्वाचन के दौरान प्रचार-प्रसार कार्य में एकल उपयोग प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने का निर्देश दिया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App