चुराह हलके में सजा शिविर

By: Mar 29th, 2019 12:11 am

तीसा—आल इंडिया व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार लक्ष्य 2019 के मद्देनजर गुरुवार को चुराह हलके में बीएलओ/बूथ वर्कर ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव कुलदीप सिंह पठानिया ने विशेष तौर से उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करके प्रत्याशी की जीत की मजबूत नींव रखने को कहा। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में कार्यकर्ताओं की पार्टी प्रत्याशी की जीत में काफी अहम भूमिका रहेगी और कार्यकर्ता अपनी इस जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभाएं। कुलदीप सिंह पठानिया ने कार्यकर्ताओं को केंद्र व प्रदेश सरकार की नाकामियों से आम जनता को अवगत करवाने के लिए डोर टू डोर अभियान छेड़ने को भी कहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनावी रण को लेकर कुछ आवश्यक टिप्स भी दिए। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की नाकामियों से आम जनता को अवगत करवाने के लिए हरेक विस में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के दौरान हलके के पूर्व विधायक सुरिंद्र भारद्वाज ने भी कार्यकर्ताओं मंे जोश भरा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनावों को लेकर दिशा- निर्देश भी दिए। इससे पहले कुलदीप सिंह पठानिया का चुराह पधारने पर कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक ललित भूषण, जिला पंचायती राज संयोजक रमेश शर्मा व चंबा हलके के पर्यवेक्षक रमेश राव सहित काफी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App